गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए एडटेक प्लेटफार्म 'यप्पमास्टर' लॉन्च

मुंबई, 8 अप्रैल 2020: डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए यप्पटीवी ने ‘यप्पमास्टर’ (YuppMaster) नाम से एक क्रांतिकारी एडटेक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफार्म बेहतर तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पेशलाइज्ड फेकल्टी मेंबर्स, लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस के साथ समर्थित है, और वर्तमान में यह भारत और मिडिल ईस्ट में आईआईटी-जेईई और एनईईटी उम्मीदवारों के लिए किफायती प्लेटफ़ॉर्म में से एक है।
यप्पमास्टर पर 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आईआईटी जेईई और एनईईटी कोर्स उपलब्ध हैं, जबकि 8वीं से 10वीं तक के छात्र फाउंडेशन कोर्स प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से एडटेक प्लेटफॉर्म वर्तमान में 12वीं कक्षा में सभी आईआईटी-जेईई/ एनईईटी उम्मीदवारों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहा है।
यप्पमास्टर के व्यक्तिगत कोर्सेस में हर दिन 3 से 6 घंटे की लाइव क्लासेस शामिल हैं, जिसमें छात्र लाइव चैट के दौरान वास्तविक समय में अपने संदेह को दूर कर सकते हैं। लाइव क्लासेस कभी भी, कहीं भी और किसी भी डिवाइस जैसे कि वेब, मोबाइल, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध हैं। इसमें आगे क्यूरेटेड स्टडी मटेरियल, कॉम्प्रेहेंसिव टेस्ट और ग्रेडिंग मॉड्यूल शामिल हैं, जिन्हें प्लेटफॉर्म ने टॉप रेटेड फेकल्टी से कस्टमाइज किया है, और छात्रों के लिए व्यवस्थित प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए 24x7 संदेह दूर करने की व्यवस्था दी है।
यप्पमास्टर के संस्थापक और सीईओ उदय रेड्डी ने कहा, 'यप्पमास्टर के साथ हमारा विजन शहरी, ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों सहित भारत के हर घर तक पहुंचने का है, ताकि किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को मिल सके। बेस्ट फेकल्टी, वर्ल्ड-क्लास स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ हमें विश्वास है कि छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे।'

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

गोदरेज एंड बॉयस गोदरेज लॉकिम मोटर्स द्वारा चिकित्सा उपकरण कैलिब्रेशन सेवाओं के साथ भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की सुरक्षा

एस्टेक लाइफ साइंसेज ने आदि गोदरेज सेंटर फॉर केमिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट लॉन्च किया