सोने और कच्चे तेलों की कीमतों में आयी गिरावट

मुंबई, 9 अप्रैल 2020: दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में कोरोनावायरस महामारी के मामलों में गिरावट आई है और इससे आर्थिक विकास को उम्मीद मिली और उसका असर स्पॉट गोल्ड की कीमतों में गिरावट जारी रहने के तौर पर दिखाई दिया। 
एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के नॉन-एग्री कमोडिटी एंड करेंसी के चीफ एनालिस्ट श्री प्रथमेश माल्या ने बताया के निवेशकों को आर्थिक सुधार की उम्मीद जागी तो स्पॉट गोल्ड की कीमतें मंगलवार को 0.8% गिरावट के साथ 1648.5 डॉलर पर क्लोज हुई। इसी समय वायरस से लड़ने के लिए अमेरिकी फेडरल रिज़र्व और अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा स्टिमुलस इंफ्यूजन के प्रभाव ने बुलियन धातु की गिरावट को सीमित कर दिया। यूरोज़ोन और जापान ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए प्रत्येक के लिए आधा ट्रिलियन यूरो के स्टिमुलस पैकेजों की घोषणा की है।


स्पॉट गोल्ड की कीमतों में गिरावट का चांदी की कीमत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। मंगलवार को स्पॉट सिल्वर का भाव 0.12% बढ़कर 15.0 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
श्री माल्या ने बताया डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.6 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुईं, क्योंकि प्रमुख कच्चे तेल उत्पादकों ने संभावित उत्पादन कटौती पर आपूर्ति की चिंता हावी रही। बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण उत्पादन में कटौती की संभावनाओं को लेकर अनिश्चितताओं ने तेल की कीमतों को कम कर दिया। 9 अप्रैल 2020 को होने वाली आपातकालीन ओपेक बैठक के परिणामों का बाजार सावधानीपूर्वक प्रतीक्षा कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat