ग्रीन सिग्नल

 इस बार ताज नगरी में प्रत्येक वर्ष की तरह 6 नवंबर से 8 नवंबर 2020 तक चलने वाले "ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हाल में आयोजित किया गया जिसका आगाज़ आगरा में शूट हुई फ़िल्म ग्रीन सिग्नल से हुआ जिसमेंअनीशा फिल्म्स इंटरनेशनल, मुंबई एवं आर0आर0 दीक्षित एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी फीचर फिल्म ग्रीन सिग्नल  का भी प्रसारण किया गया

जिसके निर्देशक है शरद सिंह ठाकुर, डी ओ पी नारायण दीक्षित, प्रोड्यूसर मनोज मिश्रा, 

अत्यंत हर्ष का विषय है कि उक्त समारोह में "ग्रीन सिग्नल" फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरुस्कार से नवाजा गया साथ ही ग्रीन सिग्नल फ़िल्म को  सर्वश्रेष्ठ स्टोरी का अवार्ड मिला जिसकी कहानी आगरा की विख्यात साहित्यकार डॉक्टर कविता रायजादा को दिया गया उक्त पुरुस्कार आगरा के माननीय सांसद प्रो एस पी सिंह बघेल के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।

 दो पुरुस्कारों से सम्मानित "ग्रीन सिग्नल" फ़िल्म में मुख्य कलाकार है ओंकार मानिकपुरी नत्था व मुख्य अभिनय में बाल कलाकार प्रील्यूड पब्लिक स्कूल आगरा की छात्रा जिया छाबड़ा, अंशू वार्ष्णेय, गौरी शंकर, रूपाली पवार,उमा शंकर, जुबली रायजादा, रोहित चौहान, डॉ ज्योति सिंह, रमेश श्रीवास्तव एवं अन्य स्थानीय कलाकारो ने अभिनय किया है

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat