गोदरेज ने 5-स्‍टार रेटिंग वाले हॉट वॉश समर्थित वॉशिंग मशीन्‍स लॉन्‍च करके सर्दी को बनाया सुहावना

 टॉप लोडिंग इऑन एल्‍योर वॉशिंग मशीन्‍स में 99.9% एलर्जेंस एवं बैक्‍टीरिया का सफाया करने हेतु प्रमाणित जर्म शील्‍ड टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग

~वॉशिंग मशीन कैटगरी में 12 नये एसकेयू के लॉन्‍च के साथब्रांड का लक्ष्‍य 10% बाजार हिस्‍सेदारी हासिल करना है ~

~इन-बिल्‍ट हीटर एवं डिजिटल डिस्‍प्‍ले के साथ भारत का पहला सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग गोदरेज एज डिजि

मुंबई, XX नवंबर 2020: कोविड-19 ने खाना पकानेसफाईधुलाई आदि जैसे विभिन्‍न कार्यों में उपभोक्‍ताओं के व्‍यवहार को प्रभावित किया है। चूंकि हर बार घर वापस लौटने के साथ कपड़ों की धुलाई आवश्‍यक हो गयी हैइसलिएउपभोक्‍ता कपड़ों की धुलाई अधिक करने के लिए बाध्‍य हैं और वॉशिंग साफ तौर पर बढ़ गयी है। उपभोक्‍ताबचाव के उपायों पर ध्‍यान दे रहे हैं और यह सही भी है। बढ़ी हुई मांग को ध्‍यान में रखते हुएब्रांड ने किफायती ऊर्जा खपत वाले 5-स्‍टार गोदरेज वॉशिंग मशीन्‍स की रेंज - 12 नये एसकेयू लॉन्‍च किये हैंजिनमें फुली ऑटोमेटिक टॉप लोड सेगमेंट में इऑन एल्‍योरइऑन एल्‍योर क्‍लासिक व इऑन ऑड्रा शामिल हैंजबकि सेमी-ऑटोमेटिक सेगमेंट में एज डिजि और एज अल्टिमा स्‍टीलनॉक्‍स शामिल हैं। यह रेंज सभी के लिए नया लाइन-अप सुनिश्चित करती है।


उपभोक्‍ताओं द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता पर प्रमुख रूप से ध्‍यान दिया जा रहा है - और इसी को ध्‍यान में रखते हुएइस रेंज को डिजाइन एवं विकसित किया गया है। जर्म शील्‍ड टेक्‍नोलॉजी युक्‍तगोदरेज इऑनएल्‍योर वॉशिंग मशीन्‍स की नई रेंजअपने स्‍मार्ट वॉश एल्‍गोरिथ्‍म एवं इन-बिल्‍ट हीटर टेक्‍नोलॉजी के साथबीमारी पैदा करने वाले एलर्जेंस एवं बैक्‍टीरिया को 99.99% सफाया करते हुए बेहतरीन सैनिटाइज्ड धुलाई सुनिश्चित करती है। एकीकृत बेहतरीन जर्म शील्‍ड टेक्‍नोलॉजी युक्‍तगोदरेज इऑन एल्‍योर की नई रेंजबीमारी पैदा करने वाले 5 सामान्‍य तरह के बैक्‍टीरिया (ई.कोलीस्‍टेफाइलोकॉकस ऑरियससैल्‍मोनेला एंटरिकासैल्‍मोनेला टाइफिमूरियमक्‍लेब्सिएला एयरोजेन्‍स) और 12 प्रमुख एलर्जेन ग्रुप्‍स (माइट ग्रुप 2डेर एफ1डेर पी1एस.ट्रोपोमायोसिनफेल डी1कैन एफ1म्‍युस एम1रैट एन1ब्‍ला जी2अल्‍ट ए1एस्‍प एफ़पीएचएल पी5) को सफाया करने हेतु एनसीएल एमपैनल्‍ड लैब द्वारा प्रमाणित हैं। ये सामान्‍य तरह के बैक्‍टीरिया कई बीमारियां पैदा करते हैंजैसे - फूड पॉइजनिंगशरीर में तरह-तरह के संक्रमण जैसे कि बॉयल्‍ससेल्‍युलाइटिसएब्‍सेसेजवुंड इंफेक्‍शंसटॉक्सिक शॉक सिंड्रोमन्‍यूमोनिया व अन्‍यजबकि एलर्जेन्‍स के चलते डस्‍ट एलर्जीजराइनाइटिस एवं ब्रोंकियल अस्‍थमा हो सकता है। विशेष तौर परबीमारियों के खतरे वाले इस वातावरण में इस तरह की बीमारियों से स्‍वयं और अपने परिजनों की सुरक्षा महत्‍वपूर्ण है।.


गोदरेज इऑन एल्‍योर मॉडल्‍स के प्रीमियम एंड में 3 टेंपरेचर मोड्स हैं जिससे उपयोगकर्ता अपनी आवश्‍यकता के अनुसार टेंपरेचर सेट कर सकते हैं

         जर्म शील्‍ड मोड - 99.99% एलर्जेंस और बैक्‍टीरिया का सफाया करता हैपानी को 60°C तक गर्म करता है और स्‍मार्ट वॉश एल्‍गोरिथ्‍म के साथ काम करता है

         हॉट मोड - बहुत गंदे कपड़ों की सफाई के लिए उपयुक्‍तचूंकि यह पानी को 55°C तक गर्म करता है

         वार्म मोड - थोड़े मैले कपड़ों के लिए उपयुक्‍त और यह पानी को 40°C तक गर्म करता है

 

पर्यावरण के प्रति गोदरेज अप्‍लायंसेज के संकल्‍प के अनुरूपयह वॉशिंग मशीनइको मोड के साथ आता हैजो सामान्‍य वॉश साइकल की तुलना में पानी की खपत को लगभग 44 लीटर कम कर देता है। धरती के अंदर के घटते जल-स्‍तर के चलतेपानी अत्‍यंत बहुमूल्‍य संपदा बन चुका हैइसलिए बेहतरीन धुलाई के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी महत्‍वपूर्ण रूप से ध्‍यान दिया जाना आवश्‍यक है।

प्रीमियम एल्‍योर वॉशिंग मशीन्‍स के अलावागोदरेज ने कई अन्‍य वैरिएंट्स भी लॉन्‍च किया है: इऑन एल्‍योर क्‍लासिक और इऑन ऑड्राजिनमें से सभी के साथ हॉट वॉश का विकल्‍प है और कई अन्‍य खूबियां भी हैंजैसे कि 100% वॉश-रेजिस्‍टेंट डिजिटल पैनलइन-बिल्‍ट सोकटफ स्‍टेन रिमूवलकस्‍टमाइजेबल वॉश प्रोग्राम्‍स आदि। इससे ग्राहकों को इस त्‍यौहारी मौसम में पर्याप्‍त वैराइटी और विकल्‍प मिल सकेगा।

 

लगभग 55% सेमी-ऑटोमेटिक उपयोगकर्ताओं के साथगोदरेज ने 60 डिग्री हॉट वॉश टेक्‍नोलॉजी को सेमी-ऑटोमेटिक वैरिएंट में भी उपलब्‍ध कराया है। भारत के पहले सेमी-ऑटामेटिक वॉशिंग मशीनएज डिजि में भी 60 डिग्री हॉट वॉशडिजिटल कंट्रोल एवं एलईडी डिस्‍प्‍ले जैसी खूबियां मौजूद हैं।

 

गोदरेजसेमी-ऑटोमेटिक सेगमेंट में स्‍टील ड्रम उपलब्‍ध कराने वाला पहला ब्रांड है। और एज अल्टिमा स्‍टीलनॉक्‍स सीरीज के साथयह इस सेगमेंट को आगे बढ़ाता है और अपने बेहतरीन वॉश मोटर एवं स्पिन मोटर के साथ स्‍वच्‍छतापूर्वक अच्‍छी धुलाई और तेज ड्राइंग का वादा करता है।

लॉन्‍च के बारे में प्रतिक्रिया जताते हुएगोदरेज अप्‍लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंटश्री कमल नंदी ने कहा, ''भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्‍सा 'वर्क फ्रॉम होमकर रहा है और बड़े शहरों में अभी भी लोग घरेलू देखभाल के लिए किसी को काम पर रखने से कतरा रहे हैं। ऐसे मेंआराम एवं सुविधा प्रदान करने वाले उपकरण जैसे कि वॉशिंग मशीन्‍स की मांग इन शहरों में बढ़ने की उम्‍मीद है। स्‍वच्‍छता और बचाव के उपायों के प्रति अधिक जागरूकता के साथछोटे शहरों सहित पूरे भारत के लोगों के लिए कपड़े की धुलाई की आवश्‍यकता बढ़ गयी है। चूंकि भारतीयों द्वारा लगातार इस महामारी का सामना किया जा रहा हैऐसे में घरेलू उपकरणउनके बोझ को कम करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जर्म शील्‍ड टेक्‍नोलॉजी और टोप लोड एवं सेमी-ऑटोमेटिक दोनों ही सेगमेंट्स में इन-बिल्‍ट हीटर्स के साथ 5-स्‍टार रेटिंग वाली हमारी नयी रेंज में लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता का मुख्‍य रूप से ध्‍यान रखा गया है। 'सोच के बनाया हैकी फिलॉसफी के अनुरूपइन वॉशिंग मशीन्‍स को भारत की हमारी उत्‍कृष्‍ट फैक्‍ट्रीज में बनाया जा रहा हैजो कि 'आत्‍मनिर्भर भारतको समर्थन देने की दिशा में हमारे द्वारा बढ़ाया गया एक अन्‍य कदम है।''

 

गोदरेज अप्‍लायंसेज के प्रोडक्‍ट ग्रुप हेड - वॉशिंग मशीन्‍सश्री रजिन्‍दर कौल ने आगे बताया''गोदरेजउपभोक्‍ताओं के विचार को ध्‍यान में रखते हुए ऐसी उपयोगी तकनीक एवं नवाचारों को लाने की कोशिश करता है जिनसे हमारे उपभोक्‍ताओं की जिंदगी बेहतर बनाने में मदद मिले। जर्म शील्‍ड तकनीक एवं 60°C हॉट वॉश तकनीक व अन्‍य विशेषताओं युक्‍त गोदरेज वॉशिंग मशीन्‍स की हमारी नयी रेंज के साथउपभोक्‍ता बेहतरीन एवं स्‍वच्‍छ धुलाई का आनंद ले सकते हैं। इन स्‍टायलिश एवं स्‍लीक वॉशिंग मशीन्‍स को इस प्रकार से डिजाइन किया गया हैताकि जर्म्‍स एवं एलर्जेंस से बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके। ये नयी मशीनें 5-स्‍टार एनर्जी रेटिंग प्राप्‍त हैं और हमें विश्‍वास है कि इनसे इस वर्ष 135 करोड़ रु. से अधिक का राजस्‍व प्राप्‍त हो सकेगा और इस श्रेणी में हमें हमारी स्थिति मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथहमारा लक्ष्‍य 10 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी हासिल करना भी है।''

 

अलग-अलग क्षमताओं में उपलब्‍धये 5 स्‍टार रेटिंग वाली मशीनें सर्वोत्‍तम तरीके से बिजली का उपयोग करती हैं और अधिक बचत कराने में सहायक हैं। प्रतिस्‍पर्द्धी कीमत वालीनयी गोदरेज वॉशिंग मशीन रेंजवॉश मोटर पर 10 वर्ष की वारंटी के साथ उपभोक्‍ताओं को निश्चिंत रखती हैं। भारत में वॉशिंग मशीन्‍स का बाजार आकार अनुमानत: 7.2 मिलियन यूनिट्स का हैजबकि इनका उपयोग अभी भी 14 प्रतिशत से कम है।

Comments

  1. Congratulations! keep on doing simple yet attractive designs. this is the best profession. keep on searching new ideas also related to interior & architecture designs.

    Interior designers in Mumbai
    Architecture firms in Mumbai
    Home furniture designers in Mumbai

    Thanx!

    ReplyDelete
  2. Oh my goodness! a tremendous article dude. Thank you Nonetheless I'm experiencing issue with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting equivalent rss drawback? Anybody who is aware of kindly respond. Thnkx
    bathing suit bottoms uk

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat