कैंसर मुकाबले के लिए अपोलो कि 'द हैंड प्रिंट कैंपेन'

 अपोलो कैंसर सेंटर्स, नवी मुंबई में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नवी मुंबई, 4 फरवरी 2021:- वर्ल्ड कैंसर दिवस के मौके पर, अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर ने गंभीर वैश्विक बीमारी, कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने एवं इस बारे जानकारी देने हेतु ''द हैंड प्रिंट कैंपेन'' आयोजित किया। कैंसर को मात दे चुके लोगों, डॉक्‍टर्स, नर्सेज और केयरटेकर्स ने दीवारों पर अपनी हथेलियों की छाप लगाकर कैंसर और कोविड19 दोनों का एक साथ मुकाबला करने हेतु एक-दूसरे के प्रति समर्थन और आभार प्रकट किया। भारत में, हर वर्ष 1.5 मिलियन से अधिक नये कैंसर मरीज पंजीकृत होते हैं, और लगभग 780,000 लोगों की कैंसर से मृत्‍यु होती है। कार्डियोवैस्‍क्‍यूलर रोगों के बाद, कैंसर मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण बन चुका है। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक बनाकर निवार्य (प्रिवेंटेबल) मृत्‍यु से लाखों लोगों के जीवन को बचाना है।

डॉ.अनिल डी'क्रुज, ऑन्कोलॉजी सेवाएं, हेड- नेक कैंसर सर्जरी, अपोलो कैंसर सेंटर्स प्रेसिडेंट, यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल ने कहा, ''जीवनशैली में हो रहे बदलावों के साथ कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कैंसर को लेकर बढ़ती चिंता और जागरूकता की कमी को यथाशीघ्र दूर किये जाने की आवश्‍यकता है। भारत में कैंसर के मामलों के मार्जिन को कम करने के लिए इसकी शीघ्र पहचान, जांच और जीवनशैली में बदलाव को बढ़ावा दिये जाने की आवश्‍यकता है। जागरूकता कार्यक्रमों एवं पहलों से लोगों को हानिकारक आदतों को छोड़कर अच्‍छी जीवनशैली अपनाने की आवश्‍यकता को समझने में मदद मिलेगी और इससे कैंसर को शुरू में ही रोका जा सकेगा।''

श्री संतोष मराठे,सीओओ और यूनिट हेड, अपोलो हॉस्पिटल्‍स नवी मुंबई ने कहा, ''महामारी और प्रतिबंधों के दौरान, अपोलो कैंसर सेंटर्स अंतर्राष्‍ट्रीय संक्रमण नियंत्रण मानकों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक उपचार और सर्जरीज कर रहे थे। तकनीक का प्रयोग करके, हमने वीडियो कंसल्‍टेशंस के जरिए मरीजों को फॉलो-अप की सुविधा प्रदान की। हम हमारे अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिष्‍ठा-प्राप्‍त ऑन्‍कोलॉजिस्‍ट्स को धन्‍यवाद देते हैं जिन्‍होंने ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में मरीजों की सहायता की और उन्‍हें सेवाएं प्रदान की। आबादी की बढ़ती उम्र के साथ, कैंसर के बारे में जानकारी और स्‍वयं से इसे पहचान पाने की क्षमता का अभाव प्रमुख चुनौती बनी हुई है। हम हमारी रोबोटिक टेक्‍नोलॉजी को भी अपग्रेड कर रहे हैं, ताकि प्रेसिजन मेडिसिन टेक्निक्स के जरिए अंग-विशिष्‍ट हेतु उपचार प्रदान कर सकें। इसलिए, इस प्रोग्राम के जरिए विश्‍व कैंसर दिवस मनाना शुरू हुआ और इसका उद्देश्‍य कैंसर की शीघ्र पहचान से लेकर इससे बचाव तक की अनेक बारीकियों के संबंध में जानकारी प्रदान करना है।''

अपोलो कैंसर केयर, कैंसर के लिए मल्‍टीडिसिप्लिनरी चिकित्‍सकीय, शल्‍य एवं विकिरण ऑन्‍कोलॉजी उपचार उपलब्‍ध कराते हैं और श्रेष्‍ठ उपचार प्‍लानिंग एवं निष्‍पादन हेतु नेशनल ट्यूमर बोर्ड मौजूद है।

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat