यूएनडीपी इंडिया ने कोविड-19 प्रभावित आजीविकाओं की बहाली के लिए सम्हिता-सीजीएफ के रिवाइव को समर्थन दिया

 यूएनडीपी ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारोंकारीगरोंसूक्ष्‍म-उद्यमियों एवं महिला संगठनों के लिए पूरे भारत में रोजगारों को मजबूती प्रदान करने हेतु रिवाइव एलायंस को समर्थन दिया

मुंबई/नई भारत, 2 मार्च, 2021: संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने सम्हिता कलेक्टिव गुड फाउंडेशन (सीजीएफ) के रिवाइव एलायंस के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित अनौपचारिक कामगारोंअति-सूक्ष्‍म एवं सूक्ष्‍म उद्यमियोंकारीगरों और महिला संगठनों के रोजगारों को समर्थन देने एवं उनकी बहाली का संकल्‍प किया है।

रिवाइव को हाल ही में लॉन्‍च किया गया है जो कि 6.85 मिलियन डॉलर की बहु-हिस्‍सेदार मिश्रित वित्‍तपोषण सुविधा है। यह यूएसएआईडीओमिड्यार नेटवर्क इंडियाऔर माइकेल एंड सुसैन डेल फाउंडेशन द्वारा भी समर्थित है। यह निगमीय एवं लोककल्‍याणकारी निधियों का उपयोग करके पूर्व-रोजगारशुदा या स्‍वरोजगारी कामगारों एवं संकटग्रस्‍त लघु उद्यमों को अनुदानलौटाउ अनुदान एवं ऋण के रूप में सुगम एवं सामर्थ्‍यानुरूप पूंजी उपलब्‍ध कराता है। इन ऋण और अनुदानों से उन्‍हें अपना काम दोबारा शुरू करने और उसे चलाते रहने या कारोबार एवं आजीविका के लिए वैकल्पिक अवसर तलाशने में मदद मिलती है। 

 

भारत में यूएनडीपी की रेजिडेंट रिप्रजेंटेटिवसुश्री शोको नोडा ने बताया, ''कोविड-19 महामारी ने भारत के असंगठित कामगारों एवं लघु उद्यमियों - विशेषकर उन महिलाओं जो पहले से ही आर्थिक अभाव से जूझ रही हैं या दूसरों पर आश्रित हैंके जीवन एवं आजीविका को गंभीर रूप में प्रभावित किया है। यूएनडीपी इंडिया को रिवाइव पहल का हिस्‍सा बनने पर गर्व है जिसके जरिए छोटे उद्यमियों की स्थिति में बेहतर एवं शीघ्रतापूर्वक सुधार लाने में सहायता करने हेतु अनुदान एवं ऋण के रूप में सुगमतापूर्वक किफायती पूंजी उपलब्‍ध करायी जाती है। सम्हिता-सीजीएफ और भागीदारों के साथ मिलकरहमारा उद्देश्‍य पूरे भारत के 100,000 कामगारों एवं सूक्ष्‍म उद्यमों की आजीविकाओं को पूर्व-स्थिति में लाना है।''


यह साझेदारी रिवाइव के वर्तमान कार्य की पूरक है और इसके जरिए व्‍यावसायिक परामर्शक्षमता निर्माणडिजिटल कौशलएवं बाजार संपर्क जैसी महत्‍वपूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान की जायेगी। इसके अलावाइस साझेदारी के माध्‍यम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा तंत्र की बेहतर एवं समान पहुंच सुनिश्चित की जायेगी। 

 

अब तकअपने एंकर फंडर्स एवं भागीदार कंपनियों के सहयोग सेरिवाइव एलायंस विभिन्‍न समूहों जैसे कि ब्‍यूटी-प्रिन्‍योर्सब्‍लू-कॉलर्ड वर्कर्सस्‍ट्रीट वेंडर्सकंस्‍ट्रक्‍शन वर्कर्ससैनिटेशन वर्कर्सकामगारों एवं किसानों सहित अपने 1,00,000 के लक्ष्‍य में से 38,000 व्‍यक्तियों एवं सूक्ष्‍म उद्यमियों तक पहुंच चुका है। एंकर पार्टनर के रूप में इस एलायंस से जुड़ने के पीछेयूएनडीपी का उद्देश्य उन छोटे पैमाने के रिटेल एवं सूक्ष्‍म उद्यमियोंकारीगरोंकंस्‍ट्रक्‍शन वर्कर्सयुवा और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सहायता प्रदान करना है जिन्‍होंने महामारी के दौरान अपनी नौकरियां एवं आजीविकाएं खो दीं।

 

साझेदारी के बारे में प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुएसम्हिता सोशल वेंचर्स की मुख्‍य कार्यकारी अधिकारीसुश्री प्रिया नाईक ने बताया, ''रिवाइव एलायंस एक विशिष्‍ट गठबंधन हैजिससे विभिन्‍न एक्‍टर्स साथ जुड़े हुए हैं और इसने नये-नये वित्‍तीय इंस्‍ट्रुमेंट्स जैसे कि लौटाउ अनुदान शुरू किये हैंतथा इसने विभिन्‍न कंपनियों एवं लोकोपकारियों को उनके निवेश पर अधिक प्रभाव हासिल करने में मदद की है। हमें एंकर फंडर के रूप में यूएनडीपी के जुड़ने पर गर्व है। इस साझेदारी से भारत के सबसे कमजोर समुदायों को महमारी-जनित आर्थिक परेशानियों को दूर करने में उनकी सहायता करने के हमारे मिशन को निश्चित रूप से बल मिलेगा।''

 

यूएनडीपी इंडिया अपने सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) फाइनेंस फैसिलिटी के जरिए विकास परिणामों को गति प्रदान करने हेतु नये-नये वित्‍तीय इंस्‍ट्रुमेंट्स को डिजाइन कर रहा है। वर्तमान मेंयह पिंपरी चिंचवड (पीसीएमसी) महानगरपालिका को भारत के पहले सोशल इंपैक्‍ट बॉन्‍ड को डिजाइन करने में सहायता कर रहा है। यूएनडीपी ने हाल ही में भारत के लिए एसडीजी इन्‍वेस्‍टर मैप लॉन्‍च किया हैताकि एसडीजी हासिल करने के लिए निजी क्षेत्र के निवेश अवसरों की पहचान की जा सके। और इसने सस्‍टेनेबल फाइनेंस कोलैबॅरेटिव के अंतर्गत टिकाऊ फाइनेंस एजेंड को मजबूत बनाने के लिए वित्‍त मंत्रालय के साथ सहयोग किया है।

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat