एशिया पैसिफिक जूनियर अचीवमेंट इंटरनेशनल ट्रेड चैलेंज कंपिटिशन के लिए भारतीय छात्रों की तीन टीमों का चयन हुआ

 इंडियन फेडेक्‍स / जूनियर अचीवमेंट इंटरनेशनल ट्रेड चैलेंज कंपिटिशन में 450 से अधिक छात्रों ने हिस्‍सा लिया

 

भारतमुंबई, 12 जुलाई2021 - फेडेक्‍स एक्‍सप्रेसजो फेडेक्‍स कॉर्प (NYSE: FDX) की अनुषंगी है और दुनिया की सबसे बड़ी एक्‍सप्रेस परिवहन कंपनी हैने टी/जीईएलएफ जूनियर अचीवमेंट (जेए) इंडिया के साथ मिलकर भारत के लिए पहली फेडेक्‍स/जेए इंटरनेशनल ट्रेड चैलेंज प्रतियोगिता शुरू की। इस प्रतियोगिता के जरिए छात्रों द्वारा चलाये जाने वाले उन व्‍यवसायों की पहचान की जाती है जो ग्‍लोबल कनेक्टिविटी के सिद्धांतों को सर्वोत्‍तम तरीके से प्रदर्शित करते हैं।

 

मई से जुलाई 2021 तक होने वालीइस चरणबद्ध प्रतियोगिता में श्रृंखलाबद्ध वर्चुअल कार्यशालाएं आयोजित की गयींजिनमें भारत के 25 स्‍कूलों के 450 से अधिक छात्रों ने हिस्‍सा लिया। कार्यशालाओं में फेडेक्‍सटीजीईएलएफ/जेए इंडियाएवं इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट्स के साथ इंटरेक्टिव लर्निंग सेशंसइंस्पिरेशनल टॉक्‍सएवं इंटरेक्‍शंस शामिल रहेजो लॉजिस्टिक्‍सफाइनेंस एवं विश्‍व व्‍यापार से जुड़े थे।

 

क्षेत्रीय स्‍तर पर भाग लेने के लिए छात्रों की तीन टीमों की पहचान की गयीजिनके नाम हैं -  स्प्रिंगडेल्‍स स्‍कूलनई दिल्‍लीलर्निंग पैथ्‍स स्‍कूलमोहाली और पद्म शेषाद्रि बाल भवन सेकंडरी स्‍कूलचेन्‍नई और ये टीमें अगस्‍त में होने वाली एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल ट्रेड चैलेंज प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेंगी।

 

फेडेक्‍स एक्‍सप्रेस के वाइस प्रेसिडेंटभारतीय परिचालनमोहम्‍मद सायेघ ने कहा, ''उन सभी युवा उद्यमियों को बधाइयां जिन्‍होंने देश-विदेश के ग्राहकों की आवश्‍यकताओं के अनुरूप बिजनेस आइडियाज तैयार करने एवं उन्‍हें प्रस्‍तुत करने की चुनौती स्‍वीकारी। हमें देश भर के अद्भुत युवाओं से संवाद करके आनंद मिला और उन्‍हें इस तेजी से बदलते कारोबारी परिवेश में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा एवं प्रोत्‍साहन मिला। यह इंटरनेशनल ट्रेड चैलेंज भारतीय छात्रों के उद्यमीय जोश एवं व्‍यावसायिक कौशल को पोषण देने में सहायक है और यह व्‍यावहारिकवर्केबल व्‍यावसायिक प्रस्‍तावों के जरिए रचनात्‍मक व्‍यावसायिक विचारों के विकास में सहायता प्रदान करता है।''

जेए एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारीमाजियार साबित ने कहा, ''मुझे बेहद खुशी है कि पहली बारऔर वैश्विक महामारी के बावजूदहम भारत के अपने युवा उद्यमियों को 15वें आईटीसी एशिया पैसिफिक प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान कर सके। हमारे भारतीय छात्रों ने शानदार लचीलापन दिखलाया और अडिग रहे। उद्यमिता का आशय नेतृत्वशीलता से हैऔर हमारे भारतीय छात्रों में यह भरपूर देखने को मिला।''

 

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat