द सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड वूट किड्स के साथ साझेदारी में लेकर आया “छोटा भीम-एडवेंचर्स इन सिंगापुर”

 -      बच्चों के मनपसंद कॉमिक कैरेक्टर्सछोटा भीम एंड फ्रेंड्ससात नई कहानियों में सिंगापुर में मौज-मस्ती करते और रोमांच कारनामों को अंजाम देकर बच्चों और उनके परिवार को मुस्कान का तोहफा” देंगे

मुंबई16 जुलाई 2021 : द  सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड (एसटीबी) ने प्रतिष्ठित भारतीय कॉमिक करैक्टर छोटा भीम के साथ भारतीय दर्शकों को सिंगापुर की वर्चुअल रोमांचक  यात्रा पर ले जाने के लिए वूट किड्स और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के साथ साझेदारी की है। छोटा भीम-एडवेंचर्स इन सिंगापुर शीर्षक वाली इस सीरीज में नए फॉर्मेट के साथ नई डेस्टिनेशन को भी दर्शकों के करीब लाया जाएगा। यह सीरीज पूरे देश भर में बच्चों और उनके परिवारों को छोटा भीम और उसके दोस्तों के शानदार एडवेंचर से जोड़ेगी। भारत में इस समय बच्चों की या तो गर्मी की छुट्टियां चल रही है या घरों के भीतर  सुरक्षित रखने के प्रयास के तहत वे घर से पढ़ाई कर रहे हैं।

 

बच्चों को अपने साथ जोड़ने वाला मनोरंजक कंटेंट प्रदान करने के प्रयास मेंवूट किड्स इंटरनेशनल प्रीमियम एनिमेटेड लीजेंड्स और घरेलू देसी सुपरहीरोज के साथ अपने कार्यक्रमों के जबर्दस्त कंटेंट को और मजबूती प्रदान कर रहा है। एसटीबी और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के साथ साझेदारी में वूट किड्स मनपसंद कैरेक्टर्स के लिए भारत को वनस्टॉप डेस्टिनेशन बनाने के लिए अपनी कंटेंट लाइब्रेरी को और मजबूती प्रदान कर रहा है। 17 जुलाई से शुरू होने वाली यह मिनी सीरीज तीन भाषाओंइंग्लिशहिंदी और तमिल में देश भर के बच्चों का मनोरंजन करेगी। 

 

इस वेब सीरीज में बेहद पसंदीदा शख्सियत भीम का 11वां जन्मदिन भी मनाया जाएगा। इस अवसर को यादगार बनाते हुए छोटा भीम और उसके दोस्त उसका जन्मदिन सिंगापुर में मनाते हैं और तरह-तरह की मजेदार और रोमांचक गतिविधयों में शामिल होते हैं। हर एपिसोड दर्शकों को सिंगापुर में अलग-अलग तरह के अनुभव का अनुभव कराएगा । दर्शक अपने घरों में सुरक्षित ढंग और आराम से रहते हुए एक्शन से लेकर एडवेंचर तक और शॉपिंग से लेकर फूड तक अलग-अलग किस्म के अहसास से रूबरू होंगे।

 

इन सात स्पेशल कहानियों में यादगार सफर के रोमांच और उत्साह को पेश किया गया है और सिंगापुर की आकर्षक लोकेशंस पर फिल्माया गया है। इन एपिसोड्स में छोटा भीम और उसके दोस्त सिंगापुर में प्रमुख स्थानों की यात्रा करते नजर आएंगे। इनमें ज्वैल चांगी एयरपोर्ट और उसके मशहूर एचबीएससी रेन वोर्टेक्ससिंगापुर बोटेनिक गार्डन, सिंगापुर के चिड़ियाघर और नाइट सफारी शामिल है। सीरीज में सिंगापुर की गगन चुंबी इमारतें भी दिखाई देंगीजिसे मरीना बे सैंड्स इंटिग्रिटेड रिसॉर्ट नया खूबसूरत आकार देता है। इसके अलावा इस सीरीज में दर्शक सिंगापुर की अलग-अलग मशहूर जगहों जैसे सिंगापुर फ्लायर और गार्डन्स बाई द बे भी देख सकेंगे। इन एपिसोड्स में भीम और उसके दोस्त इस द्वीपीय शहर की गलियों में घूमते और मौजमस्ती करते दिखेंगे। इस क्रम में वह शहर के अलग-अलग दर्शनीय स्थल पर दिखाई देंगे। इसके अलावा सिंगापुर के शानदार रेस्टोरेंट में जाकर स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाते दिखेंगे। इन वेबिसोड्स के अलावा बच्चों को छोटा भीम और उसके दोस्तों के रोमाचक कारनामों से भरपूर मजेदार और मनोरंजक ई-बुक्स पढ़ने और  इंटरएक्टिव गेम्स खेलने का मौका मिलेगा। ये गेम्स वूट किड्स ऐप पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी।

 

सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड में भारतमध्यपूर्व और दक्षिण एशिया (आईएमईएसए) के क्षेत्रीय निदेशक जी.बी. श्रीथर ने कहा, हमारे लिए यह प्रोजेक्ट इस तनावपूर्ण समय में बच्चों और उनके परिवारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए है। छोटा भीम और उसके दोस्तों के बेहद पसंदीदा किरदार भारतीय दर्शकों को जहां हंसने और गुदगुदाने का मौका देते हैंवहीं सब कुछ जल्द ठीक होने की उम्मीद जगाते हैं और भारतीय दर्शकों में आशा की किरण का संचार करते हैं। एसटीबी 7 एपिसोड्स को गिफ्‍ट ऑफ स्‍माइल्‍स के रूप में दर्शकों के सामने पेश कर काफी खुश हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे एपिसोड से जहां दर्शकों का मनोरंजन होगा और उन्हें घरों में सुरक्षित रहते हुए सिंगापुर का वर्चुअल रूप से अनुभव लेने की इजाजत मिलेगी।

 

उन्होंने कहा, कोरोना के कारण पनपे नए माहौल में भारतीय दर्शकों को रचनात्मक रूप से जोड़ना हमारे विजन का हिस्सा है। एसटीबी कंटेंट, प्रॉडक्ट्स और ऑफर्स को नए रूप में ढालने के लिए टेक्नोलॉजी का भरपूर लाभ उठा रहा है। हमने कई मशहूर ब्रैंड्स के साथ नई साझेदारियों की खोज की और उनके साथ अपना सामाजिक जुड़ाव और मजबूत किया।  इनमें से कई साझेदारियों में सिंगापुर के कलाकारों  के साथ  काम कर रही भारतीय हस्तियां और समाज पर जबर्दस्त असर डालने वाले लोग शामिल हैंजो वर्चुअल रूप से सभी को जोड़ने के लिए दिलचस्प ढंग से कहानी कहने के अंदाज और खूबसूरत लोकेशंस का सहारा लेकर अपने एक जैसे जुनून को दर्शकों के सामने पेश करते हैं। वूट किड्स और ग्रीन गोल्ड के साथ रचनात्मक साझेदारी हमारा पहला एनिमेशन प्रोजेक्ट है और हम भारत में पारिवारिक दर्शकों को यह प्रोग्राम देकर बेहद प्रसन्न हैं।

 

आशुतोष पारेख, वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड - वूट किड्स ने कहा, वूट किड्स में हमारा प्रमुख फोकस मौज-मस्तीसीखने-सिखाने और मनोरंजन के इर्दगिर्द दर्शकों को सार्थक स्क्रीन टाइम देने का है। ये मनोरंजक कार्यक्रम निश्चित रूप से बच्चों की उम्र को ध्यान में रखकर ही बनाए गए हैं। यह 100 फीसदी सुरक्षित है। इसे इस श्रेणी की सबसे बड़ी कंटेंट लाइब्रेरी से रफ्तार मिलती हैजो वास्तव में इसे कार्टून कैरेक्टर्स से भरपूर हाउस बनाते हैं। छोटा भीम को स्थानीय तौर पर बनाया गया है और इसे दुनिया भर में काफी लोग पसंद कर रहे हैं। जिस दिन से हमने वूट किड्स को लॉन्च किया हैछोटा भीम हमारे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कैरेक्टर्स में से एक हो गया है। यह वास्तव में मल्टी फॉर्मेट वाले कार्यक्रम हैंजो दुनिया भर में टॉप किड्स फ्रेंचाइजी में शामिल है। यह मिनी सीरीज खासतौर पर बनाए गए “app-i-sodes” से लैस हैजिससे हमारे कॉन्टेंट में विविधता आती है। मार्केट लीडर के तौर पर हम अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम का कंटेंट तैयार करते हैं और उन्हें दर्शकों के सामने पेश करते हैं। यह हमारे नन्हे-मुन्ने उपभोक्ताओं और उनकी फैमिली के जीवन मैं मौज-मस्ती बिखेरने और मुस्कान लाने का सही समय थाजिन्होंने हमारे ऐप्स को कमरे के अंदर काफी एंजॉय किया है। अब हम खास तौर पर वूट्स किड्स पर भीम की पहले कभी न देखी हुई कहानियों के साथ अपने दर्शकों को जादुई ढंग से सिंगापुर ले जाएंगे। इसमें उन्हें अपने घरों की सुरक्षा को नहीं छोड़ना होगा।

उन्होंने कहा, बच्चों के लिए पावर हाउस प्लेटफॉर्म के तौर पर  हम लगातार नए-नए कैरेक्टर्स और नई-नई कहानियों में निवेश करना जारी रखेंगे। वास्तव में डिजिटल हो चुके बच्चों पर जबर्दस्त असर डालने वाले कैरेक्टर्स और कहानियां उनकी कल्पना शक्ति को और बढ़ाएंगी। हमारा लक्ष्य बच्चों और उनके परिवार को शानदार और परस्पर प्रभाव डालने वाले अनुभवों से जोड़ना है। सिंगापुर में भीम और उसकी टीम के रोमांचक कारनामों का जश्न मनाना किड्स डिजिटल स्पेस में अपनी तरह की अनोखी डिजिटल पहल है।

ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के संस्थापक और सीईओ राजीव चिलका ने साझेदारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “मेरा सबसे बड़ा प्रयास एक एनिमेटेड कैरेक्टर के रूप में छोटा भीम को आगे बढ़ाकर एनिमेशन की दुनिया का विस्तार करना है। छोटा भीम के दुनिया भर में लाखों फैंस हैं। नई कहानियांनई लोकेशननई सेटिंग छोटा भीम के रोमांचक कारनामों में एक नया फ्लेवर जोड़ती है। हम वूट किड्स के साथ इसे अगले मुकाम पर ले जाने के लिए सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड को अपना पार्टनर बनाकर काफी उत्साहित हैं। वूट किड्स पर यह मिनी सीरीज छोटा भीम एंड फ्रेंड्स-एडवेंचर इन सिंगापुर खासतौर पर प्रसारित की जाएगी।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, एसटीबी ने हमें अपनी एनिमेशन की क्षमता को बेहतरीन ढंग से उभारने में इजाजत दी है। वूट किड्स ने रचनात्मक खोज के साथ अपने कार्यक्रमों के कंटेंट को हमेशा निखारा है। आजकल के तेज तर्रार बच्चों की मानसिकता और उनकी पसंद को ध्यान में रखकर ही  कहानियां बनाई गई हैंजिसे देखकर बच्चों के होठों पर एक हल्की सी मुस्कान तैर जाएगी। इस बिजनेस में शामिल प्रतिभाशाली हस्तियों ने इस प्रोजेक्ट पर इस अभूतपूर्व समय में असाधारण और उल्लेखीय ढंग से काम किया। मैं इसके अंतिम नतीजे से वाकई बेहद उत्साहित हूं। वूट किड्स सबसे अलग हटकर प्लेटफॉर्म हैजो इस बिजनेस में शानदार ढंग से उभरा है। बच्चों के डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट को फिर से लिखने के संबंध में नए नियम बनाए गए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि सब्सक्राइबर्स इस आकर्षक मिनी सीरीज का आनंद लेंगे। इस सीरीज में हर बच्चे को मनपसंद कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम को हर बच्चे की पसंदीदा डेस्टिनेशन सिंगापुर से जोड़ा गया है। 

चमकीले और स्पष्ट नजर आने वाले दृश्योंशानदार सेटिंग और लोकेशनठहाकों और कई मजेदार ट्विस्ट से भरपूर यह एनिमेटेड मिनी सीरीज स्थानीय लोगों के जिंदादिल जज्बे को काफी अनोखे और खूबसूरत ढंग से पेश करती है। सिंगापुर की पहचानी जाने योग्य महत्वपूर्ण जगहों के साथ इस मिनी सीरीज में आपको छोटा भीम की चिर-परिचित बुद्धिमानी और वीरता के कारनामे भी देखने को मिलेंगे। छोटा भीम का कैरेक्टर हमेशा से अपने नन्हे-मुन्ने फैंस के चेहरे और जीवन में खुशियां बिखेरने को तैयार रहता है।

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat