FedEx एक्‍सप्रेस और Delhivery भारत की सीमा-पार संभावना का लाभ उठाने के लिए साथ आए

 मुंबईभारत, 19 जुलाई, 2021 — FedEx एक्‍सप्रेसजो FedEx कॉर्प. (NYSE: FDX) की एक अनुषंगी है एवं दुनिया की सबसे बड़ी एक्‍सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी हैऔर Delhiveryजो भारत की एक अग्रणी लॉजिस्टिक्‍स एवं सप्‍लाई चेन सर्विसेज कंपनी हैने आज घोषणा की कि FedEx एक्‍सप्रेस इंडिया और Delhivery ने इक्विटी एवं कॉमर्शियल करार किये हैं। इस करार के जरिए दोनों ही दिग्‍गज कंपनियों की संयुक्‍त क्षमताओं का उपयोग भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार संभावना का लाभ उठाने के लिए किया जायेगा। विनियामक स्‍वीकृति सहित क्‍लोजिंग शर्तों के पूरा होने के साथ ही यह ट्रांजेक्‍शन पूरा हो जायेगा।

FedEx कॉर्प. के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसरRaj Subramaniam ने कहा, “FedEx के लिए भारत रणनीतिक‍ दृष्टि से महत्‍वपूर्ण है। इस महत्‍वपूर्ण गठबंधन से हमारे भारत के व्‍यवसाय को बढ़ाने और भारतीय बाजार में विस्‍तार करने या इसमें प्रवेश करने के इच्‍छुक ग्राहकों को सेवा प्रदान करने की हमारी दीर्घकालिक सोच को पूरा करने में मदद मिलेगी और Delhivery के साथ मिलकर हमारे ग्राहकों के लाभ के लिए उत्‍पाद एवं तकनीकी समाधान तैयार करने हेतु अवसर उपलब्‍ध करा सकेंगे।''

 

इस घोषणा के बारे में टिप्‍पणी करते हुएDelhivery के को-फाउंडर एवं चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसरSahil Barua ने कहा, ''हम FedEx के साथ सहयोग करके बेहद उत्‍साहित हैं और हमें भारत में Delhivery की क्षमताओं और FedEx के वैश्विक नेटवर्क के बीच सहक्रियाओं को लेकर बहुत उम्‍मीदें हैं। हमारा उद्देश्‍य हमारे नेटवर्क्सऔर हमारी टेक्‍नोलॉजी एवं इंजीनियरिंग क्षमताओं की विशिष्‍ट एक्‍सेस के जरिए भारतीय एवं वैश्विक व्‍यवसायों एवं उपभोक्‍ताओं के लिए नये-नये उत्‍पाद एवं अवसर उपलब्‍ध कराना है।''

 

इस सहयोग के तहतFedEx द्वारा Delhivery में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इक्विटी निवेश किया जायेगा और दोनों ही कंपनियां दीर्घकालिक वाणिज्यिक करार करेंगे। FedEx एक्‍सप्रेसभारत से और भारत में अंतर्राष्‍ट्रीय आयात-निर्यात सेवाओं पर जोर देगीजबकि Delhivery द्वारा भारतीय बाजार में FedEx एक्‍सप्रेस अंतर्राष्‍ट्रीय उत्‍पादों एवं सेवाओं की बिक्री की जायेगी और पूरे भारत में पिकअप एवं डिलिवरी सेवाएं उपलब्‍ध करायी जायेंगी। FedEx द्वारा भारत में अपने घरेलू कारोबार से जुड़ी कई परिसंपत्तियों को Delhivery को स्‍थानांतरित किया जायेगा।

 

इसके अलावाFedEx एक्‍सप्रेस के प्रेसिडेंट और सीईओ को Delhivery के बोर्ड ऑफ डाइरेक्‍टर्स में नामित किया जायेगाजिसके लिए दोनों कंपनियों के बीच सहयोग पर हस्‍ताक्षर किया जायेगा।

 

इस ट्रांजेक्‍शन के जरिए FedEx ग्‍लोबल नेटवर्क के साथ Delhivery का व्‍यापक अखिल भारत नेटवर्क एवं तकनीकी समाधान एकीकृत हो जायेंगेताकि दोनों से जुड़ी सर्वोत्‍तम चीज़ों को साथ लाया जा सके। दोनों कंपनियों के बीच हुए निवेश और वाणिज्यिक करार से भारतीय बाजार के प्रति FedEx की वचनबद्धता गहरी हुई हैऔर यह ऐसी नवोन्‍मेषी सेवाएं एवं समाधान उपलब्‍ध कराने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम का संकेत देती है जिसका उद्देश्‍य FedEx और Delhivery के ग्राहकों के लिए स्‍पीडएफिशियंसी एवं एक्‍सेस को बेहतर बनाना है।

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat