त्यौहारों के पहले महिन्द्रा लॉजिस्टिक ने बढ़ाया काम, 14000 से अधिक नई नौकरियाँ दीं

 मुंबई, 6 अक्टूबर, 2021: भारत के सबसे बड़े थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्‍स (3 पीएल) समाधान प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक महिन्द्रा लॉजिस्टिक लिमिटेड (एमएलएल) ने त्यौहारी मौसम की माँग को पूरा करने के लिये अपना काम बढ़ा दिया है। इसके लिये उन्होंने लोगों को काम देने और क्षमता बढ़ाने की गति तेज कर दी है। कंपनी की योजना सीजन के आधार पर 14000 से अधिक नौकिरयाँ देने की है, जो थर्ड-पार्टी वर्कफोर्स में अपना योगदान देंगे।

त्यौहारों के आगामी मौसम के दौरानकंपनी भारत के प्रमुख शहरों में कुल 1.1 मिलियन वर्ग फुट में पॉप-अप जैसी फैसिलिटीज शामिल कर रही है। ये अतिरिक्त पूर्ति केंद्रसॉर्ट सेंटर और रिटर्न प्रोसेसिंग केंद्रों में फैले अपने ई-कॉमर्स ग्राहकों के लिये हैंजो ग्राहकों को कुशल और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करेगा

 

इसके अलावाकंपनी ने देश भर में कई लास्ट माइल डिलीवरी सेंटर खोलकर अपनी लास्ट माइल पहुंच भी बढ़ाई है। ये केंद्र छोटे और बड़े पैकेजों के लिये प्रतिदिन 100,000 से अधिक शिपमेंट देने के लिये पूरी तरह तैयार हैं।

 

अपने इलेक्ट्रिक डिलीवरी ब्रांड ईडीईएल के तहतएमएलएल भी ओईएम से विभिन्न प्रकारों एवं वर्गों के इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करेगाक्योंकि यह पूरे भारतभर में ईवी की उपस्थिति स्थापित करता है। ईडेल के पोर्टफोलियो को 400 वाहनों तक बढ़ा दिया गया है और यह भारत के 12 प्रमुख शहरों में काम करेगाजिसमें बेंगलुरुनई दिल्लीमुंबईपुणेहैदराबाद कोलकाताअन्य शामिल हैं। इसकी योजना इस संख्‍या को 500 ईवी तक  करने की योजना बनाई है जोकि डिलीवरी एवं रजिस्‍ट्रेशन के अधीन है।

 

रामप्रवीण स्वामीनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, महिन्द्रा लॉजिस्टिक्‍स लिमिटेड का कहना है, “त्यौहार के दौरान आने वाली चुनौतियों में से एक है, सभी श्रेणियों में बहुत कम समय के लिये होने वाली स्‍पाइक (3X से 5X)। उत्सव के चरम के बाद तेजी से गिरावटकेवल मुश्किलों को बढ़ाती है। चरम का प्रबंधन करने के लिये सबसे महत्वपूर्ण है सावधनीपूर्वक सोच-समझकर योजना बनाना। एमएलएल मेंहमने विभिन्न इनपुट जैसे मैनपावर, जगह, उपकरण, वाहन आदि के लिये आपूर्ति श्रृंखला में अस्थायी क्षमता बनाई है। हमने रिटर्न प्रोसेसिंगपॉप-अप सॉर्ट सेंटर और हमारे लिये एकीकृत वितरण सेवाओं जैसे नये समाधान लॉन्च करके अपने क्लाइंट के लिये फोकस को भी बढ़ाया है। एक एसेट-लाइट कंपनी होने के नातेहम परिवहन और वितरण के लिये अपने व्यापार साझीदारों के नेटवर्क का उपयोग करते हैं। हम इन चुनौतियों से निपटने के लिये अपने ग्राहकों और व्यापार साझीदारों के साथ सहयोगात्मक तरीके से काम करते हैं।"

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat