गुडनाइट गोल्ड फ्लैश और करीना कपूर खान ने डिजिटल फिल्म के लिए साझेदारी की, लोगों से मलेरिया और डेंगू के खिलाफ सुरक्षित रहने की अपील की
मुंबई , 29 अक्टूबर , 2021: गुडनाइट , भारत के प्रमुख घरेलू कीटनाशक ब्राण्ड , ने एक नई डिजिटल फिल्म के लिये अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ साझेदारी की है। यह फिल्म मच्छर-जनित रोगों पर जागरूकता पैदा करती है। इस फिल्म को पहली बार करीना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाया गया था। इस पहल के जरिये , गुडनाइट और करीना लोगों को मलेरिया और डेंगू से सावधान करना चाहते हैं। इस फिल्म में भारत का सबसे शक्तिशाली लिक्विड वैपोराइजर गुडनाइट गोल्ड फ्लैश दिखाया गया है , जो घर के कोनों में छुपे और परिवार की सेहत के लिये खतरा बनने वाले मच्छरों से सुरक्षा देता है। करीना कपूर खान भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। वे एक प्रोटेक्टिव माँ और बीवी हैं और अपने पूरे परिवार की सेहत और तंदुरूस्ती को लेकर बहुत सचेत रहती हैं। करीना खुद भी अपने परिवार के लिये मॉस्किटो रिपेलेंट सॉल्यूशंस का नियमित रूप से इस्तेमाल करती हैं। इसलिये करीना और गुडनाइट की यह भागीदारी बखूबी काम करती है , क्योंकि यह ब्राण्ड भी परिवारों की मच्छरों से सुर...