महिंद्रा लॉजिस्टिक्स व्हिज़ार्ड में अधिकांश हिस्सेदारी हासिल करेगा
~ अधिग्रहण से लास्ट माइल डिलीवरी और पूर्ति में क्षमताओं में तेजी आएगी ~ मुंबई , 28 फरवरी 2022: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ( एमएलएल ), जो भारत के सबसे बड़े थर्ड - पार्टी लॉजिस्टिक्स (3 पीएल ) समाधान प्रदाताओं में से एक हैं , ने आज ज़िपज़ैप लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड में अधिकांश हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की। ज़िपज़ैप लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड , अपने ब्रांड ' व्हिज़ार्ड ' के तहत काम करने वाला लास्ट - माइल लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है। यह अधिग्रहण एमएलएल के मौजूदा लास्ट माइल डिलीवरी बिजनेस और ईडीईएल , इसकी इलेक्ट्रिक व्हीकल ( ईवी )...