यूनीवन फाउंडेशन का पीएम केयर्स फंड में योगदान

~ 2.50 लाख किए दान ~
मुंबई, 9 अप्रैल 2020: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एक्जीक्यूटिव्स की पत्नियों द्वारा संचालित यूनीवन फाउंडेशन को 'यूनाइटेड फॉर अ गुड कॉज' के तहत स्थापित किया गया है और इस फाउंडेशन ने आज 2.50 लाख (दो लाख पचास हजार रुपए) भारत में कोविड-19 प्रकोप से जूझने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में दान दिए हैं। 
यूनीवन फाउंडेशन हमेशा जरूरतमंदों और गरीबों के उत्थान को लेकर सामाजिक गतिविधियों को आयोजित करने में अग्रणी रहा है। यूनीवन फाउंडेशन की प्रेसिडेंट सत्यवती राय ने कहा, "वास्तव में इतने बड़े स्तर की आपदा से निपटने के लिए यह हमारी ओर से मदद की एक छोटी सी कोशिश है।"

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

नान- शूगर स्वीटनरज़ प्रसिद्ध हो गए हैं: एफ आई सी सी आई सेमीनार मिथ को खत्म करता है और कम कैलरी वाले स्वीटनरज़ के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताता है

Pension Adalat