सैफ अली खान बने गोदरेज एक्सपर्ट इजी शैम्पू हेयर कलर के ब्रांड ऐम्‍बेसेडर

 मुंबईजुलाई 272021 : भारत के प्रमुख और 5 करोड़ से अधिक घरों में भरोसेमंद एवं सबसे अधिक बिकने वाला हेयर कलर ब्रांडगोदरेज एक्सपर्ट इजी ने गोदरेज एक्सपर्ट इजी शैम्पू हेयर कलर के लिए बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। यह शैम्पू हेयर कलर बालों को रँगने का एक आधुनिक और सुविधाजनक तरीका है। आपको ठीक शैम्पू की तरह इसे सूखे बालों पर लगाना है और केश रँगने की पूरी प्रक्रिया 5 मिनट में पूरी हो जाती है। सैफ अली खान के साथ इस ब्रांड की संधि का उद्देश्य इस पेशकश और शैम्पू हेयर कलर कैटगरी के प्रति आकर्षण और जागरूकता बढ़ाना है। गोदरेज एक्सपर्ट इजी ने सैफ से साथ एक नया टीवीसी विज्ञापन भी शुरू किया है जिसकी संकल्पना क्रिएटिवलैंड एशिया ने तैयार की है। इस विज्ञापन का उद्देश्य उत्पाद की विशेषताओं को उजागर करना और कैटगरी की दृश्यता बढ़ाना है। 

अपनी सहज और प्रभावशाली स्टाइल के लिए मशहूरसैफ अली खान देश के सम्मानित अभिनेताओं में से एक है। उनकी यही खासियत उन्हें गोदरेज एक्सपर्ट इजी शैम्पू हेयर कलर के लिए स्वाभाविक पसंद बनाती है। इसे इस्‍तेमाल करना बहुत आसान है और यह महज 5 मिनट में तत्काल परिणाम देता है। गोदरेज एक्सपर्ट इजी शैम्पू हेयर कलर एक इनोवेटिव प्रोडक्‍ट है। इसमें आँवला और शिकाकाई की खूबियां हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं। ये सफ़ेद बालों को पूरा कवर करके उन्हें बेहद मुलायम बनाते हैं।


इस सहयोग के बारे में सैफ अली खान ने कहा कि, “गोदरेज एक्सपर्ट भारत का पहला हेयर कलर ब्रांड है और इसने हमें अनेक प्रकार के हेयर कलर्स उपलब्ध कराए हैं। बिलकुल मेरी तरहइस ब्रांड का लगातार क्रमिक विकास हुआ है जो पाउडर हेयर कलर से विकसित होकर गाढ़ा क्रीम कलर में और अब 5-मिनट शैम्पू हेयर कलर के रूप में आया है। गोदरेज एक्सपर्ट इजी शैम्पू हेयर कलर चीजों को सुविधाजनक, लेकिन स्टाइलिश रखने की मेरी स्टाइल से मेल खाता है। इसकी 5 मिनट की प्रक्रिया और तत्‍काल प्रभाव वाली खासियत मुझे बेहद पसंद है।”

इस घोषणा के विषय में गोदरेज कंज्‍यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ - इंडिया और सार्कसुनील कटारिया ने कहा कि, “हेयर कलर कैटगरी में गोदरेज एक्सपर्ट इजी शैम्पू हेयर कलर एक नवाचार है। इस पेशकश के जरिए हम उपभोक्ताओं को एक समाधान मुहैया कर रहे हैंजो अपने समय की कमी के कारण अपने बालों को तत्काल रँगना चाहते हैं। इसका सुविधाजनक इस्‍तेमाल और 5 मिनट में केश रँग कर उसे नयापन देने का गुण गोदरेज एक्सपर्ट इजी को एक नवाचार बनाता है। सैफ अली खान के साथ हमारी साझेदारी से हमें शहरी और ग्रामीण बाज़ारों में इस कैटगरी और अपने उत्पाद के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।”


गोदरेज एक्सपर्ट इजी शैम्पू हेयर कलर आसानी से प्रयोग करने लायक सिंगल यूज पाउच में आता है। इसे सूखे बालों पर लगायेंपूरे बालों पर मसाज करें और 5 मिनट के बाद धो लें। गोदरेज एक्सपर्ट इजी शैम्पू हेयर कलर का सिंगल पैक 29 रूपये की आसान कीमत पर मिलता है। इस्तेमाल के बाद इसका रंग पूरे एक महीने तक टिक सकता है। यह तीन वैरिएंट्स - नैचुरल ब्लैकनैचुरल ब्राउन और बरगंडी - में मिलता है। यह उत्पाद साधारण दुकानोंआधुनिक व्यापारिक और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

नए टीवीसी के लिए लिंक  https://youtube/6A7927Cwg6o

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

खोतांच्या घराला लागलेले पंचक सुटणार ? उत्सुकता वाढवणारा 'पंचक' चा ट्रेलर प्रदर्शित

बड़ा अपडेट: नए सिंगिंग रियलिटी शो 'भारत का अमृत कलश' के मेजबान के रूप में प्रीतम प्यारे ने एक नई यात्रा शुरू की!