महिंद्रा हैप्‍पीनेस्‍ट के किफायती हाउसिंग प्रोजेक्‍ट के अपार्टमेंट्स की कल्‍याण में सबसे तेज बिक्री

कोविड-19 के बावजूद 9 महीने में बिकी 80% इन्‍वेंट्री

मुंबई26 अगस्‍त2020महिंद्रा लाइफस्‍पेस डेवलपर्स लिमिटेड की किफायती पेशकशमहिंद्रा हैप्‍पीनेस्‍ट ने 1000 अपार्टमेंट्स की बिक्री कर ली हैजो कि इसके प्रोजेक्‍ट 'हैप्‍पीनेस्‍ट कल्‍याणकी कुल इन्‍वेंट्री का 80 प्रतिशत है। इस प्रोजेक्‍ट ने अपनी शुरुआत के मात्र 9 महीने के भीतर यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और इन 9 महीनों में भी 4 महीने का समय लॉकडाउन के चलते मंदी का रहा।

महिंद्रा लाइफस्‍पेस डेवलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारीअरविंद सुब्रमण्यन ने बताया, ''हमें ग्राहकों से हैप्पीनेस्‍ट कल्‍याण को मिली सकारात्‍मक प्रतिक्रिया की खुशी है। लॉकडाउन के प्रतिबंधों के बावजूदइस प्रोजेक्‍ट की सफलता शानदार मूल्‍य की पेशकश करने वाले विश्‍वसनीय ब्रांड द्वारा बनाये गये गुणवत्‍ता युक्‍त घरों की भारी मांग को दर्शाता है। यह आशाजनक रूप से भारत के उच्‍च संभावनाशील रियल इस्‍टेट बाजारों में आसन्‍न वापसी का संकेत देता है। अपने मजबूत प्रक्रियाधीन प्रोजेक्‍ट्स के साथ और ग्राहकों की भावनाओं को गहराई से समझते हुएमहिंद्रा हैप्‍पीनेस्‍ट अच्‍छे और सस्‍ते घरों की बढ़ती मांग पूरी करने में पूर्णत: सक्षम है।'

महिंद्रा हैप्‍पीनेस्‍ट होम्‍स, 'सुखी-समृद्ध जीवन' (लिवस्‍माइल एंड प्रॉस्‍पर) के वादे पर आधारित है और यह उन युवामहत्‍वाकांक्षी होम ओनर्स के सपने पूरा करता है जो स्‍वयं के लिए बड़ा और बेहतर जीवन चाहते हैं। हैप्‍पीनेस्‍ट कल्‍याण ने लॉन्‍च के दौरान 'डिजिटल-फर्स्‍टएप्रोच को अपनायाजिस दौरान सभी ऑनलाइन बुकिंग्‍स स्‍वीकार की गयीं और लगभग 80 प्रतिशत बुकिंग्‍स ऑनलाइन हुईं। यही नहींइंडस्‍ट्री के पहले इनोवेशन के तौर परहैप्‍पीनेस्‍ट होमबायर्स के खरीदारों को 'मायसीरीज़पेशकश के जरिए अनूठी सुविधाओं के चुनाव का विकल्‍प दिया गया। इस प्रकारहैप्‍पीनेस्‍ट के सह-निर्मितपे-पर-यूज की सुख-सुविधाएंग्राहकों की पसंद एवं उनकी आर्थिक व्‍यवहार्यता के अनुरूप हैं। हैप्‍पीनेस्‍ट कल्‍याण को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा पहले से ही 'गोल्‍डका प्रमाणन प्राप्‍त है और यह बिजली एवं पानी की बचत वाले साज-सामान के चलतेमेंटनेंस की दृष्टि से भी काफी किफायती है।

भिवंडी-कल्‍याण कॉरिडोर पर स्थितहैप्‍पीनेस्‍ट कल्‍याण में सात 14 और 22 मंजिले टॉवर्स हैंजिनमें 1 बीएचके और 2 बीएचके अपार्टमेंट्स की संख्‍या 1241 है और यह पूरा परिसर नौ एकड़ में फैला है। इस प्रोजेक्‍ट के घरों की कीमत 31.05 लाख रु. से शुरू है। हैप्‍पीनेस्‍ट कल्‍याण के ग्राहकों ने शीघ्र बुकिंग के साथ विशिष्‍ट 'मल्‍टीप्‍लायर रीबेट प्‍लान' (एमआरपी) का लाभ लिया। यह प्रोजेक्‍ट महाराष्‍ट्र रियल इस्‍टेट रेग्‍यूलेटरी अथॅरिटी (महारेरा) द्वारा पंजीकृत है

महिंद्रा हैप्‍पीनेस्‍ट के सभी घर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता मानदंड के अनुरूप हैंजिसके आधार पर पात्र ग्राहक ऋण ब्‍याज पर 2.67 लाख रु. तक की छूट प्राप्‍त कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

खोतांच्या घराला लागलेले पंचक सुटणार ? उत्सुकता वाढवणारा 'पंचक' चा ट्रेलर प्रदर्शित

मुंबई महानगर की पूरी मातृशक्ति को जागरूक करते उनको सेवा कार्य के लिए प्रेरित करने हेतु महिला पतंजलि योग समिति मुंबई द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन दिनांक 28 नवंबर 2023 को योगी सभाग्रुह बी पी एस स्वामीनारायण मंदिर दादर में संपन्न हुआ.