अपग्रैड ने 'टेमसेक' से जुटाए 120 मिलियन यूएस डॉलर्स
शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्रीज के पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए इस पूंजी का इस्तेमाल किया जाएगा
मुंबई, 26 अप्रैल 2021: दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन उच्च शिक्षा कंपनी अपग्रैड ने सिंगापुर में मुख्यालय वाली, वैश्विक निवेशक कंपनी टेमसेक से 120 मिलियन यूएस डॉलर्स का पूंजी निवेश जुटाया है। आज अपग्रैड ने इस बात का ऐलान किया। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी अपग्रैड द्वारा पहली बार बाहर से पूंजी जुटायी गयी है। अपग्रैड को 2015 में शुरू किया, तब से एक पूंजी-कुशल व्यवसाय के रूप में इस कंपनी की 100% मालिकी उसके सह-संस्थापकों के पास रही है, पूरी फंडिंग और उसका संचालन भी उनके द्वारा ही किया गया है।
अपग्रैड द्वारा इस नयी पूंजी का उपयोग अपनी टीम को मज़बूत करने, वैश्विक मार्केट्स में अपने संचालन को बढ़ाने, प्रौद्योगिकी और उत्पाद क्षमताओं को आधार देने, विलय और अधिग्रहण अवसरों के लाभ पाने, भारत में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रीज के पोर्टफोलियो के विस्तार और 2026 तक 2 बिलियन यूएस डॉलर्स आय पाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संचालन को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इस प्रकार भारत में शुरू की गयी, उच्च शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की वैश्विक स्तर की अग्रणी कंपनी के रूप में अपना स्थान अपग्रैड द्वारा और ज़्यादा मज़बूत किया जाएगा। क्रेडिट स्वीइस ने अपग्रैड के विशेष वित्तीय सलाहकार और राजाराम लीगल कानून सलाहकार के रूप में काम किया।
अपग्रैड के सह-संस्थापक श्री रॉनी स्क्रूवाला, श्री मयंक कुमार और श्री फाल्गुन कोमपल्ली ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि, "वैश्विक मानव संसाधन में से हर एक व्यक्ति को अपने करियर में सफलता पाने के लिए, उनके 'लाइफ लॉन्ग लर्निंग' के भरोसेमंद साझेदार के रूप में सक्षम करने और उनके करियर को अर्थपूर्ण तरीके से प्रभावित करने के हमारे लक्ष्य में हमारे सहयोगी के रूप में टेमसेक का स्वागत है। भारत दुनिया की शिक्षा राजधानी बनाने का लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, वैश्विक स्तर पर और भारत में ज़्यादा से ज़्यादा क्षेत्रों में विस्तार के हमारे संकल्प को यह नयी पूंजी बल प्रदान करेगी।"
Comments
Post a Comment