यूपीएल ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए उठाए कदम, अपने 4 नाइट्रोजन प्लांट्स को ऑक्सीजन प्लांट्स में बदला
23 अप्रेल, 2021- भारत की अग्रणी फसल-सुरक्षा कंपनी यूपीएल लिमिटेड ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कोविड रोगियों के उपचार के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की दिशा में अपने संसाधनों का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है। कंपनी ने गुजरात में अपने चार नाइट्रोजन उत्पादन संयंत्रों को ऑक्सीजन संयंत्रों में बदलने की योजना का एलान किया है, ताकि गुजरात और मध्य प्रदेश में 4 अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सके। देश में कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या के कारण हुई आॅक्सीजन की देशव्यापी कमी को पूरा करने के लिए कंपनी ने यह निर्णय किया है। इन संयंत्रों के जरिये आॅक्सीजन सीधे अस्पताल की साइटों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि ये अस्पताल आॅक्सीजन आपूर्ति के लिहाज से आत्मनिर्भरता हासिल कर सकें। यूपीएल के इस कदम से इनमें से प्रत्येक अस्पताल में आईसीयू के मरीजों सहित 200-250 शैयाओं की आॅक्सीजन संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।
कंपनी की इस पहल पर टिप्पणी करते हुए यूपीएल लिमिटेड के सीईओ श्री जय श्रॉफ ने कहा, ‘‘यूपीएल में हम अपना हर निर्णय मानवीयता और संवेदना के आधार पर लेते हैं और वर्तमान मुश्किल दौर में भी हम अपनी यथासंभव क्षमताओं के साथ देश और समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम देश में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने में योगदान देंगे, जो कोविड की इस दूसरी लहर में एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण काम है।’’
‘‘यूपीएल ने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके वर्तमान कठिन समय में अपनी ओर से योगदान करते हुए नाइट्रोजन प्लांट्स को परिवर्तित करने का निर्णय किया और अस्पतालों में सीधे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ इस संकट को दूर करने का प्रयास किया है। इससे परिवहन, टैंकरों आदि के बड़े मुद्दों को भी हल करने में मदद मिलेगी। हमने पहले ही अनुमोदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इन परिवर्तित प्लांट्स को अस्पतालों में भेज दिया जाएगा। हम मानते हैं कि मानव जीवन को बचाना सर्वोपरि है। इस दिशा में हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि संकट के इस दौर में हम अपनी ओर से भी कुछ कर सकें।’’
Comments
Post a Comment