यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा टाटा संस के चेयरमैन श्री एन चंद्रशेखरन, डेलॉइट ग्लोबल के सीईओ श्री पुनीत रेंजेन और FedEx के प्रेसिडेंट, सीओओ और डायरेक्टर श्री राजेश सुब्रमण्यम को 2021 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा

 2 सितंबर, 2021

वाशिंगटनडी.सी.संयुक्त राज्य अमेरिका और नई दिल्लीदिल्लीभारत - यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने अपने चौथे वार्षिक लीडरशिप समिट की घोषणा की है। इस शिखर सम्मेलन का शीर्षक "लुकिंग अहेड: स्ट्रेंग्थेनिंग रेसिलिएंसएक्सपैंडिंग प्रोस्पेरिटी" होगा और इस वर्ष 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इसका वर्च्युअल आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में यूएसआईएसपीएफ बोर्ड के सदस्यों के बीच कई तरह की नीतिगत चर्चाएं होंगीजिनमें फॉर्च्यून 500 सीईओ और दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।

 

भारत में कोविड -19 की दूसरी लहर का सामना करते हुए कॉर्पोरेट समुदाय का नेतृत्व करते हुए साहसपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए टाटा संस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री नटराजन चंद्रशेखरनडेलॉयट ग्लोबल के सीईओ पुनीत रेंजेन और FedEx Corp. के प्रेसिडेंटसीओओ और डायरेक्टर श्री राजेश सुब्रमण्यम को यूएसआईएसपीएफ द्वारा गुरुवार के दिन यूएसआईएसपीएफ ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा।


·         इस योगदान के हिस्से के रूप मेंश्री पुनीत रेंजेन ने इंडियन रेड क्रॉस को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स दान करने के लिए डेलॉइट के प्रयासों में मदद करने के साथ-साथ अस्पताल के वार्डों का विस्तार करनेगंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए अस्पतालों को खुला रखने के लिए हल्के से मध्यम कोविड-19 के मरीज घर पर इलाज पा सकें इसलिए उनकी मदद करने के लिए शुरू किए गए "संजीवनी परियोजना" इस अभिनव उद्यम के क्रियान्वयन का नेतृत्व किया।

·         FedEx ने भारत में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्सपीपीई और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री लाने के लिए मई और जून 2021 के बीच तीन बोइंग 777F चार्टर विमान दान किए। श्री राजेश के नेतृत्व में, FedEx चार्टर्स ने मुंबई और नई दिल्ली की यात्रा की। FedEx ने स्वैच्छिक भागीदारों और ग्राहकों के सहयोग से भारत को कुल 50,000 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स उपलब्ध कराए।

·         अन्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्रोतों से चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए टाटा की पहल का नेतृत्व श्री नटराजन चंद्रशेखरन ने किया। टाटा संस ने कई अन्य चिकित्सा उपकरणों के साथ 1300 वेंटिलेटर, 11250 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स खरीदे और वितरित किए। कुल मिलाकरटाटा संस ने कोविड-19 अवधि के दौरान राहत और संबंधित कार्यों पर 1,000 करोड़ रुपये (135 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स से अधिक) खर्च किए।

 

पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुएयूएसआईएसपीएफ बोर्ड के अध्यक्ष जॉन चेम्बर्स ने कहा"कोविड -19 महामारी ने 2020 की शुरुआत से हम सभी को कई अलग-अलग तरीकों से प्रभावित किया है। जब अमेरिका में महामारी अपने चरम पर पहुंच गईतो भारत ने हमारी मदद करने की पहल की। ​​भारत में दूसरी लहर के दौरान सहायता का प्रतिदान होते हुए देखना यक़ीनन उल्लेखनीय था। साझेदारी विश्वाससमन्वय और लोगों से लोगों के संपर्क पर निर्भर करती है। इस साल के तीनों विजेताओं ने सच्चे नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। अनिश्चितता के समय में उनके साहसनिष्ठा और कड़ी मेहनत के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। अमेरिका और भारत के बीच मजबूत साझेदारी बनाने और विश्व समुदाय को और अधिक सक्षम बनाने के उनके प्रयासों से प्रभावित हुए हैं।"

 

टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री. नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा, ''कोविड के खिलाफ अथक संघर्ष करने वाले टाटा समूह के मेरे सहयोगियों की ओर से यूएसआईएसपीएफ ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2021 को स्वीकार करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है।  मैं अपने साथी पुरस्कार विजेताओं को महामारी के दौरान उनके योगदान के लिए बधाई देना चाहता हूं। यूएसआईएसपीएफ ने हमारी पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण दौर में यूएस-भारत साझेदारी को मजबूत करते हुए उल्लेखनीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया है।"

 

डेलॉइट के सीईओ श्री. पुनीत रेंजेन ने कहा, "मुझे इस पुरस्कार के लिए फोरम द्वारा नामित किए जाने और इन सम्मानितों में शामिल होने की खुशी है। यूनाइटेड स्टेट्स और दुनिया भर के बिज़नेस लीडर्स आश्वस्त हैं कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है और वे यहां के लोगों और उत्पादकता में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। इसका अधिकांश श्रेय फोरम को जाता है जो भारत के संदेश को पहुंचाने में और भारत की क्षमताओं के बारे में अमेरिका और दुनिया भर के व्यापारिक समुदाय को सूचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"

 

FedEx Corporation के प्रेसिडेंटसीओओ और डायरेक्टर श्री राजेश सुब्रमण्यम ने कहा, "कोविड के दौरान भारत को सहायता प्रदान करने के लिए व्यापक व्यापारिक समुदाय के साथ काम करना एक बहुत ही फायदेमंद अनुभव रहा है जो मेरे पूरे करियर में मेरे साथ रहेगा। यूएसआईएसपीएफ का यह सम्मान मेरे FedEx टीम के सदस्यों का हैजिन्होंने यूएसभारत और हमारे पूरे नेटवर्क में भारी मेहनत करते हुए महामारी के दौरान भी दुनिया को रुकने नहीं दिया।"

 

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम और उसके सदस्यों ने यूएस-इंडिया फ्रेंडशिप एलायंस के माध्यम से भारत में कोविड की दूसरी लहर के दौरान 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 31,026 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स के साथ-साथ 20 लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट और कई अन्य चिकित्सा उपकरणों का दान दिया।

 

पुरस्कार समारोह गुरुवार, 30 सितंबर को सुबह 10.20 बजे (पूर्वीय समय) / भारतीय मानक समय के अनुसार शाम 7.50 बजे पर आयोजित किया जाएगाइसके बाद सम्मानितों के साथ एक पैनल चर्चा होगी। यूएसआईएसपीएफ के चौथे वार्षिक शिखर सम्मेलन के पुरस्कार समारोह और अन्य सत्रों में भाग लेने के लिएकृपया यहां संपर्क करें।

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

खोतांच्या घराला लागलेले पंचक सुटणार ? उत्सुकता वाढवणारा 'पंचक' चा ट्रेलर प्रदर्शित

बड़ा अपडेट: नए सिंगिंग रियलिटी शो 'भारत का अमृत कलश' के मेजबान के रूप में प्रीतम प्यारे ने एक नई यात्रा शुरू की!