श्री अरुण नंदा ने शानदार पारी के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा की

मुंबई, 25 अप्रैल, 2023: 50 साल की लंबी पारी के बादमहिंद्रा हॉलिडे एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएलके अध्यक्ष, श्री नंदा ने बोर्ड को सूचित किया कि वह गैर-कार्यकारी भूमिकाओं के लिए आयु सीमा के अनुरूप पुनर्नियुक्ति की मांग नहीं करेंगे। इस प्रकारवह 25 जुलाई, 2023 को आगामी एजीएम में सेवानिवृत्त होंगे।

श्री नंदा का महिंद्रा ग्रुप के साथ लंबा और शानदार करियर रहा है। वह 1973 में एक युवा एकाउंटेंट के रूप में कलकत्ता में महिंद्रा में शामिल हुए। 1976 मेंवह महिंद्रा सिंटर्ड प्रोडक्ट्स के सीएफओ और कंपनी सचिव के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पुणे चले गए। 1986 मेंकंपनी सचिव और हेड लीगल (व अन्य पद) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए उन्हें जनक कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया। अरुण नंदा ने 28/08/1992 से 31/03/2010 तक महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक के रूप में और बाद में 08/08/2014 तक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया।


समूह के साथ अपने करियर के दौरानश्री नंदा ने विविध व्यवसायों का संचालन किया है। उनकी सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में लीजर और हॉस्पिटैलिटी में समूह का विविधीकरण और चेन्नई एवं जयपुर में महिंद्रा वर्ल्ड सिटीज की स्थापना में उनके द्वारा किए गए अग्रणी कार्य शामिल हैं।

 

महिंद्रा समूह के साथ श्री नंदा के लंबे करियर के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुएमहिंद्रा समूह के अध्यक्ष, श्री आनंद महिंद्रा ने कहा, “अरुण नंदा कई दशकों से महिंद्रा समूह के असाधारण इंट्राप्रेन्योर’ रहे हैं। यूँ तो उन्होंने कई पहलें की हैंलेकिन लीजर एवं हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में समूह के विविधीकरण में उनका योगदान सबसे विशिष्ट है। जब श्री अरुण ने महिंद्रा हॉलिडेज की स्थापना कीतो वेकेशन रेंटल और हॉलिडे कंपनियों की परिकल्पना भारत में अपेक्षाकृत न के बराबर थी। आजजब श्री अरुण ने घोषणा की कि वह अपने अध्यक्ष पद से अवकाश लेना चाहेंगेतो इस समय तक क्लब महिंद्रा यूएसए के बाहर सबसे बड़ा वेकेशन ओनरशिप ब्रांड बन चुका है। उन्होंने न केवल भारत में कंपनी की नेतृत्वकारी स्थिति कायम की हैबल्कि उन्होंने ऐसे अधिग्रहण भी किए हैं जिन्होंने हमें एक वैश्विक कंपनी बना दिया है। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। महिंद्रा हॉलिडे की सफलता की कहानी में उनके योगदान के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और उनके भविष्य के लिए खुशहाल और उत्पादक जीवन की कामना करता हूं।"


महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. अनीश शाह ने कहाअरुण उन प्रमुख शिल्पियों में से एक रहे हैं जिन्होंने महिंद्रा ग्रुप को गढ़ा है। वह हमेशा और विशेष रूप से कठिन परिस्थितियों के दौरान समूह के साथ रहे हैं। वह आसानीपूर्वक उपलब्ध रहते हुए हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है। उनकी सूझ-बूझ भरी सलाह मेरे और अन्य असंख्य लोगों के लिए अमूल्य रही है।


श्री अरुण नंदा ने अपने विचार साझा करते हुए कहापांच दशकों तक महिंद्रा समूह का हिस्सा बने रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। एक युवा एकाउंटेंट के रूप में शुरुआत करने से लेकर समूह के नए और विविधतापूर्ण व्यवसायों को स्थापित और प्रबंधित करने में सक्षम होने तक की यह यात्रा लंबी रही है। जिन दो चीजों की मैं सबसे अधिक प्रशंसा करता हूंवे हैं - समूह की मूल्य प्रणालियां और श्री केशब महिंद्रा एवं श्री आनंद महिंद्रा से मुझे प्राप्त अधिकारितासमर्थन और विश्वास। महिंद्रा हॉलिडेज इतना अच्छा कर रहा है और भारत एवं फिनलैंड दोनों ही देशों में बेहतर भविष्य के लिए तैयार हैऐसे समय में अपने पद से अवकाश लेते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है।" 

Comments

Popular posts from this blog

QNet launches New Luxury Chairos Watches

खोतांच्या घराला लागलेले पंचक सुटणार ? उत्सुकता वाढवणारा 'पंचक' चा ट्रेलर प्रदर्शित

बड़ा अपडेट: नए सिंगिंग रियलिटी शो 'भारत का अमृत कलश' के मेजबान के रूप में प्रीतम प्यारे ने एक नई यात्रा शुरू की!